15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हिनू से बिरसा चौक तक घंटों रहा जाम

Ranchi News : राजधानी में हिनू से बिरसा चौक तक रविवार की शाम घंटों सड़क जाम रही. लोगों को हिनू से बिरसा चौक तक पहुंचने में 40 से 45 मिनट लगे.

रांची. राजधानी में हिनू से बिरसा चौक तक रविवार की शाम घंटों सड़क जाम रही. लोगों को हिनू से बिरसा चौक तक पहुंचने में 40 से 45 मिनट लगे. इस दौरान वाहन चालक काफी परेशान दिखे. कई लोग बिरसा चौक से एयरपोर्ट की ओर रहे थे, जिनकी फ्लाइट जाम में फंसने के कारण छूटने से बची. कई लोग फ्लाइट छूटने से आधा घंटा पहले पहुंचे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई. साथ ही कुछ लोंगों की ट्रेन भी छूट गयी. उन्होंने अगले स्टेशन पर ट्रेन पकड़ी. इधर हिनू से बिरसा चौक तक जाम होने से डोरंडा रोड भी प्रभावित हो गया. हिनू से बिरसा चौक के बीच भीड़ को संभालने के लिए मात्र दो ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे, जो नाकाफी साबित हो रहे थे.

स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला

बाद में स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला, तो जाम कुछ हद तक कम हुआ. कई लोग मुड़ कर मेकन से डिबडीह होते हुए एचइसी की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन डिबडीह के नीचे वाला एप्रोच रोड भी जाम हो गया. बताया जाता है कि पुरानी विधानसभा के बगल में अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप बनाया गया है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग एचइसी की ओर जा रहे हैं. इस कारण उस रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था.

आज से दो शिफ्ट में काम करेगी ट्रैफिक पुलिस

इधर ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि पूजा के दौरान जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सात से 13 अक्तूबर तक ट्रैफिक पुलिस दो शिफ्ट में काम करेगी. पहला शिफ्ट सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक तथा दूसरा शिफ्ट शाम चार बजे से सुबह छह बजे तक होगा. हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 1150 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी हैं. इसलिए पूजा के दौरान इस बार किसी को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel