रांची. राज्य के 103 सरकारी स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं हैं. इन स्कूलों के बारे में झारखंड शिक्षा परियोजना ने संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. राज्य के शून्य नामांकन वाले 103 विद्यालय 17 जिले में हैं. सभी जिलों को इन स्कूलों के बारे में जानकारी भी भेजी गयी है. सभी जिलों को शून्य नामांकन वाले विद्यालयों की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच का निर्देश सीआरपी को दिया गया है. इसमें ऐसे विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की भी जानकारी मांगी गयी है. ऐसे विद्यालयों की आवश्यकता की भी समीक्षा करने को कहा गया है. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय है कि नहीं इसकी भी जानकारी देने को कहा गया है. शून्य नामांकन वाले स्कूल के पोषक क्षेत्र में अगर कोई बच्चा अनामांकित है, तो उसका नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
गुमला में सबसे अधिक 27 स्कूल
शून्य नामांकन वाले सबसे अधिक 27 विद्यालय गुमला में हैं. रांची में 21 ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें एक भी बच्चा नामांकित नहीं है. शून्य नामांकन वाले स्कूलों में 89 प्राथमिक विद्यालय, चार मध्य विद्यालय के अलावा शेष उच्च विद्यालय हैं.
किस जिला में कितने शून्य नामांकन वाले विद्यालय
जिला@स्कूल
बोकारो@07चतरा@01
देवघर@03धनबाद@02
गोड्डा@ 01गुमला@27
हजारीबाग@11खूंटी@07
लोहरदगा@01पाकुड़@01
पलामू@10पश्चिमी सिंहभूम@01
पूर्वी सिंहभूम@01रामगढ़@02
रांची@ 23साहेबगंज@ 01
सिमडेगा@ 04डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

