21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : धनतेरस के बाजार में…सोने-चांदी के साथ स्मार्ट गैजेट्स भी चमके

धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन और वाहन खरीदने की परंपरा रही है, लेकिन समय के साथ त्योहारों पर खरीदारी के रुझान में बदलाव आया है.

धनतेरस के बाजार में…

सोने-चांदी के साथ स्मार्ट गैजेट्स भी चमके

मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और स्मार्टवॉच की मांग 50% तक बढ़ी

एआइ और गेमिंग लैपटॉप बन रहे युवाओं की पहली पसंद

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन और वाहन खरीदने की परंपरा रही है, लेकिन समय के साथ त्योहारों पर खरीदारी के रुझान में बदलाव आया है. इस बार धनतेरस पर मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, स्मार्टवॉच और अन्य स्मार्ट एक्सेसरीज की पूछताछ (इंक्वायरी) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है. शहर के मोबाइल, लैपटॉप और कैमरा दुकानों के संचालकों के अनुसार, धनतेरस में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के लिए इंक्वायरी में 40 से 50 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गयी है. लोग नवीनतम डिजाइन और फीचर्स वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं. रांची के मोबाइल और लैपटॉप शोरूम में भीड़ बढ़ने लगी है. कई दुकानों में ग्राहकों के लिए विशेष उपहार कूपन और एक्सचेंज ऑफर भी दिये जा रहे हैं.

एआई और गेमिंग लैपटॉप की डिमांड

रांची के लैपटॉप दुकान संचालक रुपेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि एआई आधारित लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. लोग गेमिंग पीसी भी असेंबल करवा रहे हैं. वर्तमान में आने वाले ग्राहकों में लगभग 15 प्रतिशत एआई लैपटॉप, 40 प्रतिशत गेमिंग लैपटॉप और 55 प्रतिशत नॉर्मल कॉन्फिगरेशन वाले लैपटॉप की इंक्वायरी और बुकिंग कर रहे हैं. एआई लैपटॉप की कीमत 70 हजार से ढाई लाख रुपये, जबकि गेमिंग लैपटॉप की कीमत 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक है. वहीं, रोजमर्रा के काम के लिए लोग 22 हजार से 50 हजार रुपये तक के लैपटॉप पसंद कर रहे हैं. पढ़ाई करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं 40 से 60 हजार रुपये तक के बजट वाले लैपटॉप बुक करा रहे हैं.

युवाओं की पसंद गेमिंग एक्सेसरीज

लैपटॉप दुकान संचालक के अनुसार, गेमिंग पीसी इंस्टॉल कराने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. एडिटिंग कार्य के लिए भी पीसी असेंबल करवाए जा रहे हैं. लोग 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक की लागत में पीसी असेंबल करा रहे हैं. साथ ही गेमिंग एक्सेसरीज की मांग भी बढ़ी है. युवा गेमिंग माउस, कीबोर्ड, हेडफोन आदि की खरीदारी कर रहे हैं.

गेमिंग कीबोर्ड : 1000 से 5000

गेमिंग माउस : 1000 से 2000

गेमिंग हेडफोन : 1000 से 5000

स्मार्टफोन में स्पीड और परफॉर्मेंस प्राथमिकता

ग्राहक अब स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस पर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं. गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू बन गया है. साथ ही कैमरा क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मोबाइल दुकान संचालक जोगेश खेतान ने बताया कि इस बार फोल्डिंग सेगमेंट के फोन पसंद किये जा रहे हैं. आइफोन 17 सीरीज की मांग अधिक है. प्रीमियम सेगमेंट में 70 हजार से एक लाख रुपये तक के मोबाइल खरीदे जा रहे हैं. जबकि आम उपभोक्ता 18 हजार से 40 हजार रुपये तक के मोबाइल बुक करा रहे हैं. अधिकांश ग्राहक आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की ओर रुझान दिखा रहे हैं. स्मार्टफोन के साथ इयरबड्स की भी मांग बढ़ी है.

कैमरा तकनीक में मिररलेस कैमरों का नया दौर

प्रसिद्ध कैमरा कंपनी के सेल्स एसोसिएट राज कुमार के अनुसार, वर्तमान समय में कैमरा तकनीक तेजी से विकसित हो रही है. मिररलेस कैमरों के आने से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों ही पहले से कहीं अधिक आसान, स्मार्ट और प्रोफेशनल हो गयी हैं. कई कैमरा कंपनियां अब ऐसे मिररलेस कैमरे लांच कर रही हैं जो कम कीमत में भी बेहतरीन क्वालिटी प्रदान करते हैं. इनमें हाई रेजोल्यूशन फोटो, 4के वीडियो, एडवांस ऑटोफोकस और एआई-बेस्ड फेस व आई डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जो मूविंग सब्जेक्ट को भी सटीक रूप से ट्रैक कर सकती हैं. ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार कैमरों की इंक्वायरी कर रहे हैं.

ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर की भरमार

धनतेरस को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई स्कीमें शुरू की हैं. कहीं जीरो परसेंट इएमआई, तो कहीं कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर चल रहे हैं. कई दुकानों ने धनतेरस मेगा ड्रॉ की भी घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को मोबाइल, हेडफोन या स्मार्टवॉच जीतने का मौका मिल रहा है.

क्या कहते हैं टेक विशेषज्ञ

टेक विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते दौर में स्मार्ट गैजेट्स अब लक्जरी नहीं, बल्कि जरूरी उपकरण बन गये हैं. डिजिटल कामकाज, ऑनलाइन पढ़ाई और सोशल मीडिया कंटेंट निर्माण के दौर में लोग अब ऐसी चीजों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं जो उपयोगी, टिकाऊ और तकनीकी रूप से उन्नत है. इसलिए इस बार धनतेरस पर चमक सिर्फ सोने की नहीं, बल्कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी की भी दिखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel