23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी का खुलासा, जेवर व्यवसायी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए जेवर व्यवसायी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

वरीय संवाददाता, रांची

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए जेवर व्यवसायी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी में चार आरोपी ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के उरूगुटू के कर्बला मुहल्ला निवासी मेराज अंसारी, इमरान राय, अरबाज खान व पिठोरिया निवासी असर अली उर्फ चांद शामिल हैं. साथ ही चोरी का जेवरात खरीदने के आरोप में पिठोरिया के चंदवे निवासी जेवर व्यवसायी राजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी का साेने, चांदी के सभी जेवर बरामद कर लिया गया है. उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस कांफ्रेंस कर शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को ठाकुरगांव के उरूगुटू स्थित कर्बला मुहल्ला में विधवा माकिना खातून के घर का ताला तोड़कर उक्त आरोपियों ने नकद राशि एवं जेवरात की चोरी कर ली थी. मामले में महिला ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने टीम गठित कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब हो कि इमरान अली पर पिठोरिया व ठाकुरगांव थाना तथा असर अली उर्फ चांद पर ठाकुरगांव थाना में चोरी का मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel