रांची. रांची विवि पीजी अंग्रेजी विभाग एनएसएस द्वारा लगाये गये विशेष शिविर में छठे दिन मोरहाबादी स्थित सामुदायिक भवन में प्रज्ञा केंद्र की टीम द्वारा सेवा अभियान चलाया गया. एनएसएस समन्वयक डॉ पूनम निगम सहाय और स्वयंसेवकों के प्रयास चल रहे इस शिविर में बस्ती व आसपास के लोगों के आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपडेट किये गये. साथ ही नये दस्तावेज के लिए आवेदन भी लिये गये. यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क थी. स्वयंसेवक अनिता, अनुपम, बिनोदिनी, काशीफा, अनिमेष, राहुल, इत्ती अशोक, शौर्य, वैदेही, स्वीटी, वेदिका, खुशी, जयेश और सिमरन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है