रांची. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ मार्च को दिन के साढ़े दस बजे सिविल कोर्ट स्थित फोर्टी कोर्ट के डालसा हॉल में आयोजित किया जायेगा. झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद, झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना सहित अन्य गणमान्य न्यायिक पदाधिकारी तथा रांची डीसी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य भर से डेढ़ लाख मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही लाखों प्री-लेटिगेशन मामलों को भी इस दौरान सुलझाया जायेगा. राज्य भर में सभी सिविल कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पूरे राज्य में 300 बेंच बनाये गये हैं, जिसमें मामलों काे सुलझाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है