20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सत्र विलंब का विरोध: विद्यार्थी परिषद ने रांची विवि में चार घंटे की तालाबंदी

परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर व ओएसडी ने दिया भरोसा

: परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर व ओएसडी ने दिया भरोसा रांची . रांची विवि में सत्र विलंब के खिलाफ और छात्रों की छात्रों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को दिन के 11:30 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन व परीक्षा विभाग में तालाबंदी कर दी. परिषद के सदस्य व विद्यार्थी प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया व धरना पर बैठ गये. हालांकि बाद में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ विकास कुमार, डॉ अरुण कुमार ने आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि विवि प्रशासन सत्र नियमित करने के लिए गंभीर है. लगातार इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. आश्वासन मिलने के बाद सभी सदस्य व विद्यार्थी अपराह्न करीब 3:30 बजे तालाबंदी समाप्त कर दी. परिषद की महानगर इकाई के सदस्यों ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन की परीक्षा में अनावश्यक देरी हो रही है. समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में जारी हुए सेमेस्टर परीक्षा के परिणामों में अनेक त्रुटियां पायी गयी हैं. कई योग्य छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है. वहीं अनेक छात्रों के परिणाम अब तक अपलोड नहीं किये गये हैं. इधर, तालाबंदी कर देने से विवि के कार्य पूरी तरह से ठप हो गये. अपराह्न तीन बजे के बाद आवश्यक कार्य निबटाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel