19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विहिप 15 को मनायेगा जनजातीय गौरव दिवस

विश्व हिंदू परिषद झारखंड की प्रांत टोली की बैठक शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन एकर्स में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम की योजना बनायी गयी.

एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन एकर्स में प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक

सदस्यों के निर्णय से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी

रांची. विश्व हिंदू परिषद झारखंड की प्रांत टोली की बैठक शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन एकर्स में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम की योजना बनायी गयी. विहिप के केंद्रीय मंत्री सह विशेष संपर्क प्रमुख अंबरीश सिंह व क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पांडे उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता कार्यक्रमों के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज के बीच संगठन का कार्य स्थापित करें. समाज में किस प्रकार समरसता का भाव बढ़े, गो माता की रक्षा हो, मठ मंदिरों की सुरक्षा हो, मतांतरण रुके, सेवा, सत्संग ऐसे अनेक कार्यों में विहिप के कार्यकर्ता लगे रहे. संगठन का एक ही लक्ष्य है अजेय हिंदू शक्ति खड़ा कर देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा करना. प्रांत अध्यक्ष श्री रायपत ने पूर्ण निष्ठा के साथ परिषद के कार्यों को सफल बनाने का आह्वान किया. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस, 24-25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस, एक से सात दिसंबर गीता जयंती व शौर्य दिवस, 26 दिसंबर वीर बाल दिवस और 23 से 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा दिवस का कार्यक्रम विहिप द्वारा सभी प्रखंडों में किया जायेगा. सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला बैठकें आठ, नौ व 10 नवंबर व प्रखंड बैठकें 11 से 16 नवंबर के बीच आयोजित की जायेगी.

बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, मार्गदर्शक मंडल के प्रांत संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख संजय चौरसिया, प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिन्हा, सह प्रमुख गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रांत मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख देवेंद्र गुप्ता, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, सह प्रमुख प्रिंस अजमानी, धर्माचार्य संपर्क सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, सेवा सह प्रमुख अशोक अग्रवाल, विनय कुमार, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमर प्रसाद, सिंहभूम विभाग मंत्री अरुण सिंह, धनबाद विभाग मंत्री राजेश दुबे, गुमला विभाग मंत्री केशव चंद्र साय सहित अन्य विभाग मंत्री व विभाग संगठन मंत्री उपस्थित थे. इसमें प्रांत पदाधिकारी, आयामों के प्रमुख, सभी विभागों के मंत्री और संगठन मंत्री उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel