रांची. मोरहाबादी मैदान स्थित मंच को तोड़ जा रहा है. अब यहां कोई निर्माण फिलहाल नहीं किया जायेगा. इससे संबंधित आदेश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है. डीसी ने जिला प्रशासन की गठित समिति की अनुशंसा के आलोक में यह निर्देश दिया है. समिति ने जांच रिपोर्ट में कहा था कि मंच निर्माण की वजह से मैदान काफी छोटा हो जा रहा है. बड़े आयोजन में इसका ठीक से उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा विधि व्यवस्था में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में इन निर्माण को तोड़ दिया जाये. आदेश के बाद मंच को हटाया जाने लगा. उम्मीद है कि दो से तीन दिनों में मंच को पूरी तरह से तोड़ कर मेटेरियल को हटा दिया जायेगा.
बोले डीसी
इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को देखते हुए समिति के आग्रह पर मंच को तोड़ने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल वहां कोई निर्माण नहीं होगा. अगर सरकार द्वारा नये सिरे से निर्माण को लेकर कोई निर्देश दिया जाता है, तो इसके लिए कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी की अनुशंसा पर दोबारा निर्माण पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है