जांच में आये तथ्यों के आधार पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज रांची . आजाद बस्ती में छापेमारी के दौरान बरामद प्रतिबंधित मांस को लेकर जांच में आये तथ्यों के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रामपुर और वर्तमान में कांटाटोली में रहने वाले नाजिम, शाकीर अली, कादिर, धनबाद के वासेपुर भूली निवासी नासिर कुरैशी, आजाद बस्ती गुदड़ी चौक निवासी तौफीक कुरैशी और सदाब कुरैशी के नाम शामिल हैं. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया है कि जांच के दौरान पुलिस की टीम देखा कि वाहनों में प्रतिबंधित मांस लोड करने का काम कुछ अज्ञात लोग कर रहे थे. लेकिन इसकी निगरानी करने का काम तौफीक उर्फ पप्पू कुरैशी और उसका भाई सदाब कुरैशी कर रहा था. तौफीक कुरैशी आजाद बस्ती मस्जिद का सदर है, इसलिए पुलिस उसे पहले से पहचानती है. लेकिन छापेमारी के दौरान सभी आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने चार लोगों को खदेड़कर पकड़ा था. पकड़े जानेवालों में नाजिम, शाकीर अली, कादिर और नासिर कुरैशी के नाम शामिल हैं. जबकि भागने वाले दो अन्य लोगों में तौफीक कुरैशी और उसका भाई सदाब कुरैशी के नाम शामिल हैं. दर्ज केस में पुलिस ने लिखा है कि बूचड़खाना चलाने से संबंधित कागजात की मांग करने पर किसी ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस को जांच के क्रम में पता चला है कि तौफीक कुरैशी का नगर निगम की जमीन पर अवैध बूचड़खाना है, जहां तौफीक का भाई सदाब और नाजिम मिलकर चोरी किये गये मवेशियों को लाते हैं, फिर उसका वध कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार करते थे. उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपियों को पुलिस गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजी चुकी है, जबकि जब्त प्रतिबंधित मांस को नष्ट करने की कार्रवाई की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

