कैथोलिक महिला संघ के सेमिनार का समापन
रांची. रांची महाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ की ओर से सेमिनार का आयोजन संत जोसेफ क्लब हॉल में हुआ. धर्मप्रांत के पांच विकारियेट की विभिन्न पल्लियों और मिशन स्टेशनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. महिला संघ, आध्यात्मिक सलाहकार, कैथोलिक सभा के सदस्य और युवा संघ के प्रतिनिधि शामिल थे. विषय था- बच्चों और माता-पिता की आपसी अपेक्षाएं. इसमें मुख्य वक्ता झारखंड बिजली बोर्ड के निदेशक सुनील दत्त खाखा ने कहा कि बच्चों और माता-पिता की आपसी अपेक्षाओं को समझने से पहले यह विचार करना आवश्यक है कि ईश्वर हमसे क्या अपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को अपने जीवन में ईश्वर को प्रथम स्थान देना चाहिए. इसके बाद माता-पिता और बच्चों की भूमिकाएं आती हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए. वहीं, बच्चों को आज्ञापालन, सम्मान और बड़ों का आदर करना चाहिए. इसी प्रकार बड़ों का कर्तव्य है कि वे बच्चों को स्नेह दें और सही मार्गदर्शन प्रदान करें. कार्यक्रम में केंद्रीय आध्यात्मिक सलाहकार फादर आनंद डेविड खलखो, सिस्टर दोरोथिया कुल्लू, उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रीय महिला संघ की सभा नेत्री लिली बारला, सभानेत्री मार्था टोप्पो, महासचिव फ्रांसिस्का खलखो व समिति के सदस्य उपस्थित थे. सेमिनार का समापन कार्य–योजना के निर्धारण और उसे पूरा करने के संकल्प के साथ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

