रांची. आखिरकार 16 वर्षीय रिषिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद जवाबदेह विभाग हरकत में आया. 13 अक्तूबर को घटनास्थल पर जर्जर सड़क की मरम्मत की गयी और खेलगांव स्टेडियम के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया गया. सड़क के दूसरी ओर भी स्पीड ब्रेकर बनाया गया और बाबा चौक के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत की गयी. हालांकि जिस ढंग से सड़क पर चिप्पी साटी गयी है, उससे स्कूटी जैसे हल्के वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. सड़क के बीच में चिप्पी साटकर किनारे को वैसा ही छोड़ दिया गया है, जिससे हल्के वाहनों के असंतुलित होने की आशंका बढ़ गयी है. वहीं बाबा चौक के दोनों ओर बने ब्लैक स्पॉट पर विभाग ने स्पीड ब्रेकर बनाना जरूरी नहीं समझा, जबकि यहां पहले कई हादसे हो चुके हैं. होटवार जेल में तैनात एक जवान की भी इसी स्थान पर मौत हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि कोकर के चूना भट्ठा निवासी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की 10वीं की छात्रा रिषिका कुमारी 12 सितंबर को स्कूटी से अपने छोटे भाई के साथ खटंगा स्थित मंदिर में पूजा करने जा रही थी. खेलगांव स्टेडियम के सामने टर्निंग पर जर्जर सड़क के कारण वह थोड़ा साइड होकर आगे निकलना चाही. इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूल की बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी. हादसे में उसका भाई विराज कुमार घायल हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया था.
स्पीड ब्रेकर के पास साइनएज नहीं लगाया गया
खेलगांव स्टेडियम के सामने सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है, लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की गयी है. ब्रेकर को सफेद रंग से हाइलाइट नहीं किया गया है, जिससे वह दूर से दिखाई नहीं पड़ता. गति सीमा को लेकर भी कोई साइनएज नहीं लगाया गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

