11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : भारतीय युवक संघ ने पंडाल बनाने के लिए किया भूमि पूजन

भारतीय युवक संघ की ओर से आगामी दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में भव्य पंडाल निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ किया गया.

पूजा पंडाल कंबोडिया स्थित विश्व धरोहर ””अंकोरवट मंदिर”” की तर्ज पर बनाया जायेगा

रांची. भारतीय युवक संघ की ओर से आगामी दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में भव्य पंडाल निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ किया गया. पूजा स्थल पर संघ के संरक्षक रमेश खेमका और सचिव रवि रोहतगी ने विधिवत स्तंभ पूजन और भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया. पूजनोपरांत माता रानी की आरती की गयी. इस वर्ष पूजा पंडाल कंबोडिया स्थित विश्व धरोहर ””अंकोरवट मंदिर”” की तर्ज पर बनाया जायेगा, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा. संघ के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य पश्चिम बंगाल के दक्ष कारीगरों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. यह पंडाल इतना विशाल होगा कि श्रद्धालु बिना किसी भीड़-भाड़ के सुगमता से पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे.

पंडाल की सूक्ष्म नक्काशी, आकर्षक प्रतिमा, भव्य प्रवेशद्वार, विशाल झूले और खाद्य-पेय स्टॉल्स श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव प्रदान करेंगे. मौके पर जिला दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित, शंभू अग्रवाल, अरविंद चौधरी, अमर पोद्दार, मुकेश जालान, कमल जालान, अमित सोनी, सिद्धांत तोदी, विवेक अग्रवाल, सत्येंद्र जालान, संजय चौधरी, अमित बजाज, दीपक चौधरी, किशन मोदी, मनीष साहू, अभय बजाज, प्रमोद बगड़िया, किशोरी पोद्दार, सुनील अग्रवाल, प्रथम धेलिया, देवेश झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel