11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटैक्ट रहे भाजपा समर्थक दिखी रणनीति की बाजीगरी, आजसू का मिला साथ

राज्यसभा चुनाव में एनडीए मजबूत हो कर उभरी है़ भाजपा और उनके साथी इस चुनाव में इंटैक्ट रहे. भाजपा ने कारगर रणनीति बनायी और उस पर काम किया़ विधायकों की जबरदस्त घेराबंदी की गयी थी़

रांची : राज्यसभा चुनाव में एनडीए मजबूत हो कर उभरी है़ भाजपा और उनके साथी इस चुनाव में इंटैक्ट रहे. भाजपा ने कारगर रणनीति बनायी और उस पर काम किया़ विधायकों की जबरदस्त घेराबंदी की गयी थी़ एक-एक विधायकों पर पार्टी की पूरी नजर थी. विधायकों को पिछले तीन दिनों से सरला बिरला यूनिवर्सिटी के परिसर में रखा गया़ विधायकों पर यूपीए की सेंधमारी ना हो, इसके उपाय किये गये थे़ भाजपा ने अपने को गोलबंद रखा, वहीं यूपीए ने सेंधमारी कर दी़ भाजपा ने एक वोट झटक लिया़

वहीं भाजपा ने शुरू से फूंक-फूंक के कदम रखे़ आजसू का समर्थन हासिल किया़ हालांकि हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से भेंट कर एनडीए फोल्डर को हैरत में डाला था़ लेकिन भाजपा ने इसे संभाल लिया़ उधर निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव का भी समर्थन हासिल करने में भाजपा के प्रत्याशी सफल रहे़ राज्यसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी जीत रही कि बागी सरयू राय लंबे समय के बाद किसी मुद्दे पर भाजपा के साथ आये़

भाजपा के लिए यह बड़ी बात रही़ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, महामंत्री अरुण सिंह ने झारखंड में लगातार कैंप किया़ अपने विधायकों व लोगों से संपर्क में रहे़ उधर बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, खुद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश लगातार मुहिम में लगे रहे़ इधर मुहिम में साथ रहे सांसद- विधायक भी सक्रिय थे. सांसद सुनील सिंह, विधायक विरंची नारायण, अनंत ओझा, भानु प्रताप शाही जैसे विधायक लगे रहे़

कांग्रेस पार्टी ने शिबू सोरेन का राजनीतिक अपमान किया – माथुर : राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद दीपक प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि इस चुनाव परिणाम के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.लोकतंत्र में राजनीतिक मर्यादाएं भी होती हैं परंतु कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन और सरकार में शामिल रहते हुए भी इसका ख्याल नहीं रखा.पर्याप्त संख्या बल के बावजूद कांग्रेस ने गुरुजी को अपनी जीत में चुनाव के लिए मजबूर किया.यह उनका राजनीतिक अपमान है.

सर्वाधिक मतों से जीत से एनडीए गठबंधन हुआ मजबूत – अरुण : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सर्वाधिक मतों से जीतकर श्री प्रकाश ने इतिहास रचा है. आंकड़ों के गणित में महागठबंधन जीत कर भी हारा है और एनडीए गठबंधन मजबूत हुआ है.

कांग्रेस पार्टी के इशारे पर हेमंत सरकार ने सत्ता का पूरा दुरुपयोग किया. परंतु सत्ता पक्ष ने जितना परेशान किया, एनडीए गठबंधन उतना मजबूत होता गया.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें