मांडर.
मांडर में बीडीओ का पद पिछले 10 माह से प्रभार में चल रहा है. 2024 के दिसंबर माह में तत्कालीन बीडीओ मनोरंजन कुमार को राज्य के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का आप्त सचिव बनाये जाने के बाद से ही सीओ चंचला कुमारी बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सीओ चंचला कुमारी बीडीओ समेत इन दिनों सीडीपीओ के भी अतिरिक्त प्रभार में भी हैं. जिससे उन्हें एक साथ तीन कार्यालयों का कामकाज देखना पड़ रहा है. मांडर में कुल 19 पंचायत हैं. जिसके विकास कार्यों का संचालन प्रखंड कार्यालय से ही होता है. वैसे में राजधानी से सटे मांडर प्रखंड कार्यालय में 10 माह बाद भी स्थायी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पदस्थापन के लिए प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किया जाना सवाल खड़े कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

