खेल, संस्कृति और नवाचार से सराबोर रहेंगे रांची के प्राइवेट स्कूल, छात्रों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मंच, तैयारियां जोरों पर
रांची के निजी स्कूलों में जोश, उत्साह और रचनात्मकता का माहौल
नवंबर और दिसंबर में होगा एनुअल स्पोर्ट्स मीट और एनुअल डे समारोह
रांची. रांची के प्राइवेट स्कूलों में नवंबर और दिसंबर का महीना जोश, उत्साह और रचनात्मकता से भरा रहेगा. इन दो महीनों के दौरान शहर के अधिकांश स्कूलों में एनुअल स्पोर्ट्स मीट और एनुअल डे समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान छात्र न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि सांस्कृतिक, शैक्षणिक और नवाचार से जुड़ी गतिविधियों में भी अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर पायेंगे. इसके लिए स्कूलों में तैयारी शुरू हो गयी है और कई स्कूलों में इस संबंध में सूचना भी जारी की जा चुकी है.
खेल के मैदानों में दिखेगा जोश और टीम स्पिरिट
एनुअल स्पोर्ट्स मीट में 25 से 30 एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी. इसके साथ ही फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन समेत विभिन्न इनडोर गेम्स भी होंगे. स्कूलों में मैदानों की सफाई, ट्रैक की मार्किंग, उपकरणों की जांच और छात्रों के अभ्यास सत्र चल रहे हैं. इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के लगभग 50 से 60 प्रतिशत छात्र भाग लेते हैं. शिक्षकों का कहना है कि स्पोर्ट्स मीट के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता जैसे गुण विकसित होते हैं. यह उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में संतुलित और आत्मविश्वासी बनाता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकेगी विविधता
दिसंबर और जनवरी में अधिकांश स्कूलों में एनुअल डे समारोह मनाया जायेगा. यह दिन पूरे सत्र की उपलब्धियों और प्रतिभाओं का उत्सव होगा. इस अवसर पर छात्र नृत्य, नाटक, संगीत, कविता, वाद-विवाद और म्यूजिकल परफॉर्मेंस के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कई स्कूल एनुअल डे की थीम तय करने में जुटे हैं. समारोह के दौरान मेधावी छात्रों और श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा.
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखेगी छात्रों की इनोवेटिव सोच
कई स्कूलों में विभिन्न विषयों पर आधारित एग्जिबिशन का भी आयोजन किया जायेगा. इन प्रदर्शिनियों में छात्रों द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडल, कला प्रदर्शन, तकनीकी नवाचार और सामाजिक विषयों पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये जायेंगे. विज्ञान और पर्यावरण से लेकर ग्रीन एनर्जी, डिजिटल एजुकेशन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे विविध विषयों पर विद्यार्थियों की सोच और कल्पनाशक्ति नजर आयेगी. एग्जिबिशन का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता, अनुसंधान क्षमता और समस्या समाधान कौशल को प्रोत्साहित करना है.
इन आयोजनों के फायदे
एनुअल स्पोर्ट्स और एनुअल डे केवल उत्सव नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच प्रदान करते हैं.
छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास होता है.टीमवर्क और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है.
मंच पर खुद को प्रस्तुत करने का अनुभव मिलने से छात्र झिझक और डर से मुक्त होते हैं.खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्फूर्ति को बढ़ाती हैं.
किस स्कूल में कब होंगे एनुअल डे और एनुअल स्पोर्ट्स मीट
डीपीएस रांची : एनुअल स्पोर्ट्स : दिसंबर में
जेवीएम श्यामली : एनुअल स्पोर्ट्स वीक : 15 से 20 दिसंबरसेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : एनुअल स्पोर्ट्स : 5-6 दिसंबर
फिरायालाल पब्लिक स्कूल : एनुअल स्पोर्ट्स : 21 दिसंबरसरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा : एनुअल स्पोर्ट्स : दिसंबर में
लेडी केसी रॉय मेमोरियल : नॉलेज एग्जिबिशन : दिसंबर मेंमनन विद्या : एनुअल डे : 23 नवंबर
डीएवी नंदराज : एचीवर्स नाइट : नवंबर मेंकेरली स्कूल : एनुअल स्पोर्ट्स : 22-23 नवंबर
क्या कहते हैं प्रिंसिपल्स
एनुअल स्पोर्ट्स मीट और एनुअल डे समारोह छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है. ऐसे आयोजनों से छात्रों की छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं. शैक्षणिक विकास के साथ-साथ चौमुखी विकास के लिए ये आयोजन महत्वपूर्ण है. पुरस्कार मिलने से छात्रों को और बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलता है, जिससे पूरे स्कूल में उत्साह का माहौल रहता है.राजेश पिल्लई, प्रिंसिपल, केरली स्कूल
————————–शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजन भी आवश्यक है. यह छात्रों के पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इनसे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और साल भर के प्रदर्शन के आधार पर सम्मान मिलने से वे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं.
डॉ रवि प्रकाश तिवारी, प्रिंसिपल, डीएवी नंदराजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

