रांची. गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा मेन रोड की कार्यकारिणी सदस्य की बैठक गुरुद्वारा साहिब परिसर में सरदार गुरमीत सिंह जी की अध्यक्षता में हुई. गुरु पर्व पर चर्चा की गयी. वहीं, गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत दिवस को समर्पित जाग्रति यात्रा जो पटना साहिब से चल कर 30 सितंबर को को रांची पहुंच रही है उस पर विचार करने के लिए गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में मंगलवार को दिन के एक बजे से बैठक होगी. रांची की समूह सिख संस्थाओं के सदस्य व तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह व अन्य गुरुद्वारा साहिब के सदस्य शामिल होंगे. इधर, श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन ज्योति जोत पर्व गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में 16 को मनाया जायेगा. इसकी समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर होगा. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में 28 से एक अक्तूबर तक बच्चों का गुरमत सीखिया कैंप किया गया है. 21 को आम सभा की बैठक गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में दिन के 11 बजे से होगी. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व व नगर कीर्तन की रूप-रेखा पर चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व पांच नवंबर को मनाया जायेगा. यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने दी. बैठक में सरदार गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सरदार ध्यान सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

