रांची. अंजुमन बचाओ मोर्चा की बैठक सोमवार को अंजुमन मुसाफिर खाना में हुई. अध्यक्षता हाजी मजहर ने की. इसमें अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से तय किया गया कि चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर ऐसे काबिल उम्मीदवार को समर्थन दिया जायेगा, जो समाज की सेवा के लिए समर्पित हो और लोगों के बीच सक्रिय रहता हो. पदाधिकारियों ने कहा कि जनता अब भ्रष्ट और विवादित छवि वाले नेताओं से दूरी बना रही है, ऐसे में संगठन का दायित्व है कि वह ईमानदार और निष्पक्ष प्रत्याशी का चयन करे. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि निवर्तमान कमेटी पिछले तीन वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करती है तो वक्फ बोर्ड उसे डिबार करे. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अंजुमन में भ्रष्टाचार चरम पर है और पारदर्शिता की आवश्यकता है.
कोर कमेटी का विस्तार
दूसरे प्रस्ताव में तय किया गया कि संस्थापक सदस्यों के सहयोग से जल्द ही क्षेत्रवार कोर कमेटी का विस्तार किया जायेगा. वक्ताओं ने स्व रमजान कुरैशी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मौलाना अबुल कलाम आजाद के सपनों का अंजुमन बनाने की पैरवी की थी. बैठक का संचालन संयोजक मोख्तार अंसारी ने किया. मौके पर शोएब अंसारी, शम्स कमर लड्डन, शमीम अंसारी, आफताब आलम, महफूज आलम, नौशाद खान, मून कुरैशी, परवेज आलम, शहजाद आलम, शकील अंसारी, सज्जाद इदरीसी, अब्दुल रज्जाक, अधिवक्ता नसर इमाम, अधिवक्ता शमीम, वहाब दानिश, अंबर सीमाब, समीर, हाजी फिरोज जिलानी, अशफाक आलम, अली अंसारी, शकील, तबरेज कुरैशी, इंतेखाब आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

