रांची. राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गर्मी से राहत है. कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ हवा और गर्जन भी हो रहा है. बारिश और हवा के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. रविवार को चार जिलों का तापमान 30 डिग्री सेसि से नीचे रहा. वहीं शेष सभी जिलों का तापमान भी 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा. मई महीने में कई वर्षों के बाद ऐसा हो रहा है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेसि ही रिकार्ड किया गया. रविवार को बोकारो, धनबाद और लोहरदगा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, लातेहार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेसि के आसपास रहा. 28 को राजधानी का तापमान भी 30 से नीचे गिरने का अनुमान मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 28 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से नीचे होगा. 28 को अधिकतम तापमान 29 और 29 मई को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास होने का अनुमान लगाया है. मौसम केंद्र के अनुसार अभी राजधानी सहित करीब-करीब पूरे राज्य में 31 मई तक तेज हवा, बारिश और गर्जन हो सकता है. कोल्हान में कई स्थानों पर हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है