: जांच के लिए आदिवासी समन्वय समिति ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन रांची . रांची विवि अंतर्गत जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के कुडुख, मुंडारी, हो, संताली एवं नागपुरी में पीएचडी शोध कार्य में गड़बड़ी की शिकायत अब राजभवन पहुंच गयी है. आदिवासी समन्वय समिति के समन्वयक व पूर्व मंत्री देव कुमार धान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल को इस गड़बड़ी की विस्तृत जानकारी दी और जांच की मांग की है. इसमें कहा गया है कि जो शिक्षक पीएचडी उपाधि धारक नहीं हैं, वह भी शोध गाइड /निदेशक बने हुए हैं. इस तरह की गड़बड़ी लगभग सभी भाषाओं में हो रही है. यूजीसी की अधिसूचना सात नवंबर 2022 के रेगुलेशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. कहा गया है कि शोध करने वाले छात्र किसी अन्य भाषा विभाग के हैं और उनके पर्यवेक्षक शोध गाइड किसी अन्य भाषा विभाग के शिक्षक हैं. उदाहरण के रूप में कुडुख भाषा में पीएचडी का शोध करने वाले छात्र जगदीश उरांव एवं लखन उरांव के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के प्रो मनय मुंडा हैं. इसी प्रकार कुडुख भाषा में लक्ष्मण उरांव एवं मोनिका तिर्की के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के प्रो नलय राय हैं. कुड़ुख भाषा में राधिका उरांव के शोध गाइड खड़िया भाषा की मेरी एस सोरेंग हैं. कुडुख भाषा में प्रियंका उरांव और निपुल लकड़ा के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के किशोर सुरीन हैं. कुड़ुख भाषा में कृष्णा उरांव एवं जयंती उरांव के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के खातिर हेमरोम हैं. हो भाषा में दिनेश हाईबुरु एवं लाल सिंह बोयापाई के शोध गाइड कुडुख भाषा विभाग के डॉ हरि उरांव हैं. इसी प्रकार हो भाषा में उमेश रंजन गोप के शोध गाइड नागपुरी भाषा विभाग के डॉ टीएन साहू हैं. हो भाषा में दिलदार पूर्ति के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के प्रो नलय राय हैं. हो भाषा में सोवित देवगम के शोध गाइड कुडुख भाषा विभाग के डॉ रामकिशोर भगत हैं. मुंडारी भाषा में मीणा सोरेन के शोध गाइड नागपुरी भाषा के डॉ टीएन साहू हैं. मुंडारी भाषा में ही छात्र करम सिंह ओड़िया के शोध गाइड कुरमाली भाषा विभाग के डॉ केएम महतो हैं. संताली भाषा के छात्र सरोजनी टुडू के शोध गाइड कुडुख भाषा विभाग के डॉ रामकिशोर भगत हैं. संताली भाषा में ही छात्र बसंत सोरेन के शोध गाइड नागपुरी भाषा विभाग के डॉ टीएन साहू हैं. संताली भाषा में शकुंतला बेसरा के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के प्रो मनय मुंडा हैं. नागपुरी भाषा में किरण कुमारी एवं अभिजीत कुमार के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग की डॉ पार्वती मुंडू हैं. नागपुरी भाषा में अनुजा कुमारी के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के अजीत मुंडा हैं. नागपुरी भाषा में ही उमा कुमारी की शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के डॉ जुरन सिंह मानकी हैं. नागपुरी भाषा में रश्मि शिखा कुमारी के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग की डॉ किशोर सुरीन हैं. नागपुरी भाषा में ही नीलोफर मिंज के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के डॉ वीरेंद्र कुमार सोय हैं. नागपुरी भाषा में संजय कुमार के शोध गाइड मुंडारी भाषा विभाग के डॉ खातिर हेंमरोम हैं. नागपुरी भाषा में सुषमा कच्छ्प के शोध गाइड मुंडारी भाषा के प्रो मनय मुंडा हैं. प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, आदिवासी लोहरा समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष अभयभूट कुंवर, झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष बलकु उरांव एवं निर्मल पहान शामिल थे. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को 16 अगस्त के बाद पुन: मिलने के लिए कहा, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

