रातू.
थाना क्षेत्र के टिकराटोली में सोमवार को हुए गर्भवती संगीता देवी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति रंथू महतो ने ही विवाद होने पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी थी. रंथू ने पुलिस को भी बताया कि वह सोमवार की सुबह अपनी पत्नी संगीता के साथ मॉर्निंग वॉक कर घर लौटा. उसके बाद पत्नी ने उसे अपना रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास ले जाने को कहा. तो उसने इलाज के लिए पैसों का अभाव बता दिया. रंथू ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ में 18 हजार रुपये हार गया है. मायके से पैसा लायेगी, तभी इलाज संभव है. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. संगीता ने रंथू को धमकी देने के लिए कुएं में डूबने की बात बोल अपने पुराने घर की ओर चली गयी. वहां पर भी दोनों में विवाद होने लगा. इसी बीच रंथू ने संगीता के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे महिला कुएं में गिर गयी. रंथू ने दुबारा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर में दे मारा जिससे, उसकी मौत हो गयी. रातू पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति रंथू महतो को जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

