रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र की एक युवती ने गरिमा को ठेस पहुंचाने, अपमान करने सहित अन्य आरोप में डोरंडा थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में प्रदीप तिर्की व पवन खाखा सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. युवती के अनुसार उसकी शादी 11 मई को लोहरदगा के ग्राम राजा बंगला निवासी पवन खाखा से तय हुई थी, लेकिन नौ मई को अचानक ससुराल पक्ष से खबर आयी कि अब शादी नहीं हो सकती है. इसका कारण जानने के लिए जब परिवार के लोग 10 मई को पवन खाखा के घर लोहरदगा गये, तो उन्हें बताया गया कि जिस लड़की से शादी होनी है, उसके पुराने मित्र प्रदीप तिर्की ने मोबाइल पर फोन कर पवन खाखा को जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए पवन ने शादी करने से इंकार कर दिया है. युवती के अनुसार इस घटना से वह सदमे में है. वहीं उसके परिवार की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

