रातू रोड के श्री राणी सती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव आज से
रांची. चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन 10 से 13 नवंबर तक श्री रानी सती मंदिर, रातू रोड में किया जायेगा. आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है. यहां दादी जी की झांकी सजायी जायेगी, जिसमें दादी जी ऊंट पर सवार रहेंगी और उसी पर उनका सिंहासन विराजमान रहेगा. ऊंट को मिट्टी सहित अन्य सामग्रियों से इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि वह देखने में बिल्कुल वास्तविक लगे. महोत्सव के पहले दिन सोमवार को न्यासी रतन जालान सहपत्नी द्वारा जल संचय, गणेश पूजन, ध्वज पूजन व हवन कर महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. मंगलवार की सुबह 10 बजे से श्री रानी सती मंदिर प्रांगण से दादी जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. 12 नवंबर को, महोत्सव के तीसरे दिन, सुबह बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी. इसके बाद 8:30 बजे से मंगला पाठ और दोपहर एक बजे से सवामनी का भोग लगाया जायेगा. दोपहर तीन बजे से भजन-कीर्तन प्रारंभ होगा. इसके बाद अष्टमी जागरण का आयोजन किया जायेगा.13 नवंबर की सुबह पांच बजे से मुख्य आरती के साथ मंगसीर बदी नवमी महापूजन संपन्न होगा. इसके बाद शृंगार दर्शन, प्रसाद वितरण, छप्पन भोग व महाभोग का आयोजन किया जायेगा. भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति के पदाधिकारी सक्रिय हैं. महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया, मंत्री मनोज जालान, महोत्सव संयोजक विमल झुंझुनवाला, किशन लाल नारसरिया, रतन लाल जालान, भानु प्रकाश जालान, नारायण जालान, सतीश तुलस्यान, गजानंद अग्रवाल, अमर पोद्दार, ओम प्रकाश छापड़िया, अक्षय हरलालका समेत अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

