18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सेवा जागरूकता मंच ने शुरू किया जन जागरण अभियान

मानवता के लिए आगे आकर काम करने की जरूरत : गुरुशरण

रांची. सेवा जागरूकता मंच ने बेड़ो/लापुंग में साईं मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण कर जन जागरण अभियान शुरू किया. मंच के संरक्षक गुरुशरण ने पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मानवता के लिए आगे आकर काम करने की जरूरत है. कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम करना होगा. नेट जीरो लक्ष्य को प्राप्त करना होगा ताकि ग्लोबल वार्मिंग रुक सके. पूर्व गृह सचिव एनएन पांडे ने भी कहा कि मौसम के बदलाव को समझने की जरूरत है. मौके पर पूर्व आइपीएस शंभु ठाकुर, बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीएन पांडेय, ऑल इंडिया एससी-एसटी काउंसिल के अध्यक्ष बृजकिशोर, मजदूर नेता ललन सिंह, प्रशांत बेलथरिया भी मौजूद थे.

डीइओ से शिक्षकों को जल्द वेतन देने का आग्रह

रांची. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने रांची जिला के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को इस वित्तीय वर्ष में वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है. श्री विजय ने कहा कि जिले में आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कार्य शिथिलता के कारण बकरीद के पूर्व वेतन भुगतान संभव नहीं हो पाया. जिससे बहुत से कर्मियों का पर्व-त्योहार फीका हो गया. उन्होंने डीइओ से आग्रह किया है कि अविलंब अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel