रांची. राजधानी में गाजे-बाजे केे साथ पहली मंगलवारी का भव्य जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए महावीर चौक पहुंचा. यहां पूजा-अर्चना कर महावीरी पताका फहराया गया. तत्पश्चात विभिन्न मंडलों के रामभक्तों द्वारा अस्त्र-शस्त्र का चालन किया गया. तत्पश्चपात सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. अपनी कला का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस वापस अपने-अपने अखाड़ों में लौट गया.
रामभक्ताें का किया गया स्वागत
प्रथम मंगलवारी शोभायात्रा में आये हुए अखाड़ाधारियों का श्री महावीर मंडल द्वारा महावीर चौक पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयसिंह यादव, मंत्री सुभाष साहू, पवन गुप्ता, राहुल सिन्हा चंकी, उदय रविदास, बलिराम प्रसाद व संतोष गुप्ता और कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, सुनील वर्मा, प्रेम सिंह, बिंदुल वर्मा व राकेश सिंह द्वारा सभी रामभक्ताें को माता की चुनरी ओढ़ायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है