रांची. क्लैट यूजी 2025 का संशोधित परिणाम जारी होने के साथ ही देशभर के एनएलयू में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार यूजी कोर्स में नामांकन के लिए तीन राउंड में कांउसिलिंग की प्रक्रिया होगी. पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 26 मई को जारी होगी. इसके तहत रांची के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) में नामांकन लिया जायेगा.
नया कोर्स बीबीए एलएलबी जोड़ा गया
नये सत्र यानी 2025-26 में एक नया कोर्स बीबीए एलएलबी जोड़ा गया है, जो पांच वर्षीय कोर्स है. इसमें कुल 67 सीटें निर्धारित हैं. वहीं पहले से चल रहे बीए एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) के विभिन्न विषयों में कुल 134 सीटें हैं. कुल सीटों में से 50 प्रतिशत सीट झारखंड के छात्रों के लिए रिजर्व होगी.
तीन राउंड में होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
क्लैट यूजी के लिए तीन राउंड में काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी. इसमें पहले रांउड की कांउसिलिंग 26 से 30 मई के बीच चलेगी. वहीं दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट चार जून को जारी होगी. यह चार जून से 14 जून तक चलेगी. वहीं तीसरे राउंड व फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 जून को जारी होगी. तीसरे राउंड की कांसिलिंग की प्रक्रिया 20 से 27 जून तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है