रांची. विश्वभर से लाखों जायरीन हज की अदायगी के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को झारखंड के 640 आजमीन-ए-हज का पहला जत्था कोलकाता एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए उड़ान भरा़ इस दौरान आजमीन-ए-हज के घर वाले और रिश्तेदारों उन्हें विदा किया और दुआ की दरखास्त की. इस अवसर पर झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी कोलकाता हज हाउस पहुंचे और हज यात्रियों से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने आजमीनों से देश व राज्य की खुशहाली, विकास और शांति के लिए दुआ की अपील की. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार हज यात्रियों के बेहतर इंतजाम में लगी हुई है. हजयात्रा पर जानेवाले लोगों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी. साथ ही कोलकाता में आजमीन-ए-हज के लिए बेहतर व्यवस्था करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त किया.
रांची से हज वॉलिंटियर्स कोलकाता पहुंचे
हज यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से हज वालंटियर्स कोलकाता पहुंचे हैं. इनमें मो लतीफ आलम, अरशद जेया, मो इमाम अहमद, अफजल खान, मो इमरान सहित हज समिति के सीइओ आफताब अहमद, मो नासिर खान, खुर्शीद अनवर आदि शामिल हैं. हज वॉलिंटियर्स ने बताया कि कोलकाता हज हाउस में सरकार द्वारा बेहतर इंतजाम किया गया है. हज हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक आजमीन-ए-हज की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है