रांची. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सुप्रीम टेक्नो इंडिया नामक फर्नीचर दुकान सह फैक्टरी में रविवार की दोपहर करीब तीन बजे आग लग गयी थी. इस आग पर सोमवार की रात करीब 12 बजे तक यानी 35 घंटे के बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था. गोदाम के एक कमरे में आग की लपटें उठ रही थी. निगम के दो टैंकर व फायर ब्रिगेड के पांच वाहन आग बुझाने में लगे थे. पेट्रोलियम पदार्थ होने के कारण आग बुझाने में फोम का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. इधर, एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आग पर काबू क्यों नहीं पाया जा सका है, इसके लिए निगम, फायर ब्रिगेड तथा जिला प्रशासन के एक्सपर्ट से बात की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से भी इसके कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस आग लगी में 70 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है