रांची. जीइएल चर्च के विश्वासियों ने रविवार को कटनी पर्व मनाया. इस अवसर पर नयी फसल और अन्न ईश्वर को समर्पित किया गया. विश्वासियों ने नये फसल और ईश्वर की आशीषों के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया. चर्च में आज आराधना का संचालन रेव्ह जॉर्ज ने और उपदेश बिशप सीमांत तिर्की ने दिया. बिशप सीमांत तिर्की ने इस अवसर पर कहा कि आज हमारे लिए कटनी पर्व के रूप में विशेष अवसर है. इस पर्व को मनाने की आज्ञा स्वयं ईश्वर ने दी है. परमेश्वर की यह आज्ञा एक विशेष अर्थ दिखाता है. बिशप सीमांत ने कहा कि कटनी बताता है कि ईश्वर ही सबकुछ देता है. सारी आशीषें उसकी ओर से ही है. यह पर्व उसके प्रति धन्यवाद देने के लिए है. बिशप सीमांत ने कहा कि परमेश्वर को हमारी फसल या पैसे से कोई मतलब नहीं है. वह हमारा मन और हृदय देखता है कि हम कितने उदार हैं? इससे पूर्व विश्वासियों ने आराधना के दौरान चर्च की परिक्रमा की और ईश्वर को धन्यवाद दिया. आज की आराधना में बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

