रांची : कोरोना वायरस के मद्देनजर डीजीपी एमवी राव ने लॉकडाउन के कारण घर में रह रहे बुजुर्गों (महिला/पुरुष) की मदद के लिए पहल की है. उन्होंने कहा है कि वैसे बुजुर्ग जिनके बच्चे या रिश्तेदार लॉकडाउन के कारण बाहर फंस गये हैं और उनको दवा की जरूरत है. लेकिन वे बाहर से दवा लाने में सक्षम नहीं है. ऐसे कुछ लोगों के मामले सामने आये हैं. एेसे लोगों की मदद के लिए सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है. बुजुर्गों को बुधवार की दोपहर 12 बजे से सिर्फ डायल 100 पर कॉल कर दवा का नाम बताना होगा.
वह दवा पुलिस संबंधित दुकान से लेकर उनके घर तक पहुंचायेगी. दवा की जो भी कीमत होगी, वह वे पुलिसकर्मी को दे देंगे. पुलिसकर्मी दवा दुकानदार तक वह पैसा पहुंचा देगा. बुजुर्गों को यह सेवा पुलिस की ओर से लॉकडाउन अवधि तक दी जायेगी. इसके अलावा अगर किन्हीं को अाकस्मिक चिकित्सकीय सुविधा भी चाहिए, तो पुलिस यह भी उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को आदेश जारी किया है.