20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में होटलों व मैरेज हॉल में 650 से अधिक बुकिंग कैंसिल

रांची : कोरोना वायरस का असर होने वाली शादियां व रिंग सेरेमनी पर दिखने लगा है. स्थिति यह हुई है कि अप्रैल और मई तक की बुकिंग कैंसिल होने लगी है. जबकि कई जगहों पर अभी लोग इंतजार में हैं कि 14 अप्रैल के बाद क्या स्थिति रहती है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए कई […]

रांची : कोरोना वायरस का असर होने वाली शादियां व रिंग सेरेमनी पर दिखने लगा है. स्थिति यह हुई है कि अप्रैल और मई तक की बुकिंग कैंसिल होने लगी है. जबकि कई जगहों पर अभी लोग इंतजार में हैं कि 14 अप्रैल के बाद क्या स्थिति रहती है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए कई लोगों ने होटलों, मैरेज हॉल व धर्मशाला की बुकिंग कैंसिल करके आगे की तिथि बढ़ा दी है. कुछ जगहों पर जून की भी बुकिंग कैंसिल होने लगी है. रांची में मैरेज हॉल 70, तो लगभग 60 होटलों में होती है शादियां रांची में मैरेज हॉल की संख्या लगभग 70, तो होटलों की संख्या लगभग 60 है. यहां पर शादियों का आयोजन होता है. इसी प्रकार धर्मशाला की संख्या 26 से अधिक है. अप्रैल में कुल 4 और मई में कुल आठ लगन हैं. सभी होटलों, मैरेज हॉल व धर्मशाला में बुकिंग लगभग फुल थी.

मिली जानकारी के अनुसार लगभग मई तक रांची में 1500 से अधिक शादियों व रिंग सेरेमनी के लिए बुकिंग थी. बुकिंग कैंसिल होने के बाद कई लोगों ने शादियों का समय नवंबर व दिसंबर में करने का निर्णय लिया है. हालांकि कई लोगों ने अब तक तिथि निर्धारित नहीं की है. कुछ धर्मशाला यह भी आग्रह कर रहे हैं कि लॉक डाउन खुलने के बाद यदि विवाह करना भी है, तो दोनों पक्षों से 8 से 10 लोग ही शामिल होकर शादी का कार्यक्रम पूरा करें.पूरी बुकिंग हो गयी है कैंसिलहोटल रेडिसन ब्लू के जीएम शांतनु गुहा रॉय ने कहा कि अप्रैल और मई तक की लगभग 34 बुकिंग पूरी कैंसिल हो चुकी है.

होटल बीएनआर चाणक्य के सुधीर मिश्रा ने कहा कि अप्रैल और मई की लगभग 50 बुकिंग कैंसिल हो चुकी है जबकि जून की भी कुछ बुकिंग कैंसिल हुई है. होटल कैपिटोल हिल के ऑपरेशनल मैनेजर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अप्रैल की लगभग 30 बुकिंग कैंसिल हुई है. द मेफेयर बैंक्वेट हॉल के नवजोत अलंग ने कहा कि अप्रैल की 90% बुकिंग कैंसिल हो गयी है. कुछ लोगों ने नवंबर की तिथि निर्धारित की है. हर कोई हो गया प्रभावित शादियां और रिंग सेरेमनी कैंसिल होने के कारण इससे जुड़े कई लोग प्रभावित हो गये हैं. बैंड वाले, कार्ड प्रिंटिंग, फूल वाले, कैटरिंग वाले, इवेंट ऑर्गेनाइजर सहित कई लोग प्रभावित हो रहे हैं. अप्रैल और मई में कब-कब है लगन अप्रैल : 19, 25, 26, 27.मई : 1, 2, 4, 5, 6, 8, 20, 24.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें