13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की आमद में झूम उठा शहर, जुलूस-ए-मोहम्मदी से गुलजार हुईं गलियां

राजधानी में शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) का 1500वां यौमे पैदाइश दिवस मनाया गया.

रांची. राजधानी में शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) का 1500वां यौमे पैदाइश दिवस मनाया गया. जुमा की नमाज के बाद ‘सरकार की आमद मरहबा’, ‘रसूल की आमद मरहबा’ जैसे धार्मिक नारों के साथ जुलूस की शुरुआत हुई. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए मेन रोड, राजेंद्र चौक, डोरंडा, तुलसी चौक होकर उर्स मैदान तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी. मजार कमेटी की ओर से जुलूस में आये लोगों का स्वागत किया गया और सम्मान स्वरूप शिविर लगाकर विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया.

जगह-जगह पर लगाया गया शिविर

इस अवसर पर जगह-जगह शिविर लगाये गये, जहां लोगों को चाय, शरबत, मिठाई, फल, बिस्किट, टॉफी, सकरपाला, खिचड़ा, मीठा पुलाव, हलुआ आदि वितरित किये गये. गण्यमान्य लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया.

इन इलाकों से गुजरा जुलूस-ए-मोहम्मदी

जुलूस थडपखना, बरियातू, पुंदाग, पुरानी रांची, पहाड़ी टोला, हिंदपीढ़ी, मौलाना आजाद कॉलोनी, हरमू, कांटा टोली, पत्थलकुदवा, आजाद बस्ती, चर्च रोड, डोरंडा सहित कई इलाकों से गुजरा. उर्स मैदान में धार्मिक सभा के बाद राज्य की खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel