गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के चुनाव में पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी और गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी का द्विवार्षिक चुनाव 22 जून को संपन्न होगा. मतदान सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गुरुनानक भवन परिसर में कराया जायेगा. मतदान समाप्त होने के बाद इसी रात नौ बजे तक तीनों संस्थाओं के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी और पूर्व पार्षद देवराज खत्री ने बताया कि शहर से बाहर रहने वाले सदस्यों के लिए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी है, ताकि अधिकतम संख्या में सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने जानकारी दी कि गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी की पांच सीटों के लिए उतने ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिसके कारण सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये हैं. निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में मोहन लाल अरोड़ा, चंदू गिरधर, अश्विनी सुखीजा, दिनेश गाबा और कमल धमीजा शामिल हैं. वहीं, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की 21 सीटों के लिए 24 उम्मीदवार और गुरुनानक भवन कमेटी की पांच सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सह चुनाव पदाधिकारी डॉ अजय छाबड़ा, प्रकाश अरोड़ा, हरीश नागपाल समेत अन्य सदस्य तैनात किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

