20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Mineral : झारखंड की धरती में छिपे हुए खनिज भंडारों की पहचान की जाएगी, उसे निकाला जाएगा

Jharkhand Mineral : झारखंड में खनिजों की खोज के लिए स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया जाएगा. एसएमइटी को गैर लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित किया जायेगा. खनिजों के अन्वेषण के लिए एसएमइटी कोष स्थापित किया जायेगा.

Jharkhand Mineral : (सुनील चौधरी) झारखंड में खनिजों की खोज के लिए राज्य सरकार पहल कर रही है. इसके लिए अलग से फंड तैयार किया जा रहा है. बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (एसएमइटी) का गठन किया जायेगा. यह नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (एनएमइटी) की तर्ज पर होगा. इसे गैर लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित किया जायेगा. इसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निधि का उपयोग करके राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से खनिजों की क्षेत्रीय और विस्तृत खोज करना है.

इसके अध्यक्ष खान मंत्री होंगे. समिति में खान सचिव, खान निदेशक, भूतत्व निदेशक समेत अन्य अधिकारी भी होंगे. खनिजों के अन्वेषण के लिए एक एसएमइटी कोष स्थापित किया जायेगा. एसएमइटी कोष को खनन पट्टा या अन्वेषण लाइसेंस सह खनन पट्टा धारकों से एमएमडीआर अधिनियम की दूसरी अनुसूची के अनुसार भुगतान की गयी रॉयल्टी के कुछ प्रतिशत के बराबर राशि ली जायेगी. प्रतिशत क्या होगा, इस पर विचार चल रहा है. बताया गया कि एक से दो प्रतिशत के करीब राशि ली जायेगी.

एसएमइटी के मुख्य कार्य

गहरे या छिपे हुए खनिज भंडारों की पहचान करना, उसका पता लगाना, माइंस प्लान बनाना और उन्हें परिष्कृत करने के लिए डिजाइन किये गये विशेष अध्ययनों और परियोजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराना मुख्य काम होगा. खनिज विकास, सतत खनन, उन्नत वैज्ञानिक और तकनीकी पद्धतियों को अपनाने और खनिज निष्कर्षण के लिए धातु विज्ञान के लिए अध्ययन करना भी एक काम होगा. रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिजों के लिए विस्तृत और क्षेत्रीय अन्वेषण किया जायेगा. खनिज अन्वेषण में लगे कर्मियों की क्षमता का निर्माण भी किया जायेगा.

यह भी पढ़ें :  झारखंड में क्रिटिकल मिनरल की खोज में साझेदार बनना चाहता है अमेरिका : खान सचिव

केंद्रीय कोयला मंत्री ने जल्द गठन करने का किया आग्रह

बताया गया कि केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी के साथ हुई बैठक में इस बात को उठाया गया था. केंद्रीय कोयला मंत्री ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इसका गठन करने का आग्रह किया है. उन्होंने क्रिटिकल मिनरल की खोज के लिए इसे अहम माना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel