20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Outer Ring Road : रांची का आउटर रिंग रोड कब बनेगा? यह बड़ी बात आई सामने

Ranchi Outer Ring Road : रांची आउटर रिंग रोड दो साल से अटका है. डीपीआर से योजना आगे नहीं बढ़ी. 2023 में परियोजना की घोषणा हुई थी. 6000 करोड़ की घोषणा के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली. 195 किमी आउटर रिंग रोड का प्रस्ताव है.

Ranchi Outer Ring Road : राजधानी रांची के लिए प्रस्तावित आउटर रिंग रोड परियोजना करीब दो साल से अटकी हुई है. अभी तक इसका डीपीआर ही तैयार हो रहा है. एलाइनमेंट तय करके डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई हुई है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो सका है. वर्ष 2023 में ही इसके निर्माण की घोषणा केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री ने की थी. फिर वर्ष 2024 में मंत्री ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 6000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही डीपीआर जल्द तैयार करने को भी कहा गया था. इसके बाद से अब तक योजना फंसी हुई है और इसकी स्वीकृति नहीं हो सकी है.

क्या है परियोजना

राज्य सरकार ने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री के समक्ष आउटर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा था. इसे यातायात के ख्याल से काफी उपयोगी बताया गया था. केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद इसका एलाइनमेंट तय किया गया. इसके तहत एनएच 33 (रांची-रामगढ़ मार्ग) में पुंदाग टोल प्लाजा के निकट से निर्माण का एलाइनमेंट तय किया गया, जो आगे चलकर एनएच 75 (रांची-कुड़ू मार्ग) पर मांडर में उकरीद तक जायेगा. फिर यहां से एनएच 23 (रांची-गुमला मार्ग) में इटकी तक जायेगा. इसके बाद एनएच 23 को एनएच 75 एक्सटेंशन (रांची-चाईबासा मार्ग) से जोड़ने के लिए इटकी से कालामाटी तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ें : Indian Railway : राजधानी एक्सप्रेस में कन्फर्म सीट को फिर बना दिया आरएसी

इस तरह कालामाटी से एनएच 33 (रांची-टाटा मार्ग) को जोड़ते हुए आगे अनगड़ा होते हुए वापस पुंदाग टोल प्लाजा (रांची-रामगढ़ मार्ग) तक निर्माण कराना है. कुल 195 किमी सड़क निर्माण के लिए प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस एलाइनमेंट के तहत अब चरणवार डीपीआर तैयार कराना है. इसकी जिम्मेदारी गुरुग्राम की कंपनी को दी गयी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel