12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले सप्ताह तक पूरी होगी शराब दुकानों की ऑडिट प्रक्रिया

राज्य की शराब दुकानों का ऑडिट अब अगले सप्ताह तक पूरा होगा.

रांची. राज्य की शराब दुकानों का ऑडिट अब अगले सप्ताह तक पूरा होगा. जेएसबीसीएल ने पहले पांच जुलाई तक दुकानों के ऑडिट व हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. अब तक राज्य की 1453 शराब दुकानों में से 750 दुकानों का ऑडिट कार्य पूरा हो चुका है. जिन दुकानों का ऑडिट पूरा हो गया है, उनसे फिलहाल शराब की बिक्री नहीं हो रही है. दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनके संचालन को लेकर फिर से निर्देश जारी किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलों को अगले सप्ताह तक सभी दुकानों के ऑडिट कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. ऑडिट के दौरान दुकानों में शराब के स्टॉक व बिक्री के बाद जमा राशि का सत्यापन किया जा रहा है.

हैंडओवर प्रक्रिया अधूरी, दुकानों में नहीं मिल रही शराब

झारखंड शराब व्यापारी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कई दुकानों में शराब की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिन दुकानों का ऑडिट पूरा हो गया है, उन्हें अगले आदेश तक बंद रखा गया है. वहीं दूसरी ओर, जो दुकानें खुली हैं, उनमें भी शराब नहीं है. उन्होंने मांग की है कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये और राज्य में नयी उत्पाद नीति शीघ्र लागू की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel