रांची. अनियमित वेतन, आवश्यक सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर एचइसी कर्मियों का आक्रोश एक बार फिर प्रबंधन के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. श्रमिक संगठनों के बाद अब एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रबंधन को 27 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक निदेशक उत्पादन बीएस गर्ग के साथ हुई. बैठक में जनवरी 2024 से बंद सैलरी स्लिप देने, पीएफ में कर्मियों का अंशदान जमा करने, पीएफ का लेजर देने, प्रमोशन व एचइसी कर्मियों के बच्चों का आवासीय परिसर के स्कूल में रियायत देने सहित कई मांग रखी गयी. कहा गया कि कंपनी के खाते में 22 से 24 करोड़ रुपये होने के बावजूद कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं कर वेंडरों का भुगतान किया जा रहा है. बैंक को हर माह तीन करोड़ ब्याज अनावश्यक दिया जा रहा है. इस पर निदेशक उत्पादन ने महज आश्वासन ही दिया. वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन 27 मई तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है, तो सभी निदेशकों का घेराव किया जायेगा. यह तब तक जारी रहेगा जब तक प्रबंधन मांगें पूरी नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है