रांची. बाल कल्याण संघ की ओर से वार्षिक आमसभा का आयोजन सप्तऋषि सेवा संस्थान तुपुदाना में किया गया. सभा में कई गतिविधियों की चर्चा के साथ निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संस्था मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से प्रभावित हो रहे बच्चों के व्यावहारिक परिवर्तन पर कार्य करेगी. साथ ही जलवायु परिवर्तन और जीवन कौशल आधारित गतिविधियों को भी कार्य करेगी. संस्था के सचिव संजय मिश्र ने कहा कि बाल कल्याण संघ की यह वार्षिक आम सभा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. इसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा, चुनौतियों पर विचार और आगामी दिशा तय की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

