रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी एवं स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन एनएसएस इकाई द्वारा हातमा बस्ती में लगाये गये सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर रांची विवि एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सामाजिक सरोकार के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों का आभास कराना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने उपस्थित एनएसएस के स्वयंसेवकों से कहा कि आप जिस क्षेत्र में कार्य करें, उसमें समाज के कल्याण का भाव दिखना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइएलएस के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने की. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया ने इस विशेष शिविर में हुई गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि आने वाले दिनों में मुस्कान क्लासेज के साथ-साथ नशा मुक्त अभियान पर विशेष फोकस किया जायेगा. सात दिनों तक उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सेवकों में रिकेष कुमार भारद्वाज, अली खान, श्रेया सिंह, अमन तिवारी, रश्मि, दीपशैली, शांभवी, विधि शर्मा, रुक्मिणी सिंह, वर्तिका द्विवेदी, अर्श सिद्दकी. गौरव कुमार, नीरज कुमार, सचिन आदि को स्मृति चिह्न एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. सीनियर टीम लीडर अतुल कुमार एवं क्षणिका रानी, पुरुषोत्तम कुमार को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गये. बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया गया. विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा बस्ती के 120 घरों का सर्वे किया गया. कार्यक्रम की सफलता में बस्ती की सहिया सुनमी नाग, सेविका रेशमा देवी का भी योगदान रहा. संचालन विधि शर्मा ने किया. इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ निशिकांत प्रसाद, डॉ अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

