चान्हो.
थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार राजू उरांव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. राजू उरांव रातू के बाजपुर बूचीडाड़ी का रहनेवाला है. उसपर उसके ससुराल के बगल में रहनेवाली बच्ची को मंगलवार को सरहुल मेला दिखाने का झांसा देकर ले जाने और दुष्कर्म कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर देने का आरोप है. बच्ची का शव बुधवार को बरामद होने के बाद गुस्साये लोगों ने बीजुपाड़ा चौक के निकट शाम में एनएच-75 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा था. बताया गया कि मृतका दो भाइयों में इकलौती बहन थी. वह गांव के ही स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी.यौन शोषण के आरोपी को जेल
रातू.
रातू थाना कांड संख्या 101/25 के फरार अभियुक्त बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरुपिरी निवासी विजय प्रजापति पिता झुबला प्रजापति को रातू पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. विजय पर थाना क्षेत्र के मुरगू की एक पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. तब से वह फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर रातू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है