: गौशाला चौक के समीप बार में कुछ लोग पार्टी करने पहुंचे थे : एक रिवाल्वर, 21 गोली व घटना स्थल से एक खोखा बरामद : राज्य के एक पूर्व मंत्री का निजी बॉडीगार्ड रह चुका है आरोपी रांची . कोतवाली थाना पुलिस ने गौशाला चौक के समीप स्थित एक बार में भोजपुरी गाना नहीं बजाने को लेकर उठे विवाद में एक युवक ने बार से निकलने के दौरान हवाई फायरिंग की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान राहुल के रूप में की गयी, जो पीएचइडी कॉलोनी ई-11 हिनू साकेत नगर का रहने वाला है. आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से छह चक्रीय एक रिवाल्वर, 21 गोली और घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. मामले में बार के मैनेजर और पहाड़ी मंदिर के समीप रहने वाले आशीष कुमार सिन्हा ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. आरोपी झारखंड सरकार के एक पूर्व मंत्री का निजी बॉडीगार्ड रह चुका है. क्या है मामला जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने दोस्तों के साथ बार में पार्टी करने पहुंचा था. घटना बुधवार की रात करीब 10.30 बजे की है. इसी दौरान आरोपी भोजपुरी गाना बजाने की जिद करने लगा. लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद आरोपी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सीढ़ी से उतरने के दौरान हवाई फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. मौजूद लोगों का बयान लेने के साथ सीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि एक टेबल में राहुल अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, जबकि तीन अन्य टेबल में दूसरे लोग. इसी बीच आरोपी भोजपुरी गाना बजाने की मांग करने लगा. लेकिन अन्य टेबल में बैठे लोग इसका विरोध करने लगे. इसके बाद आरोपी बार के मैनेजर के पास गया और भोजपुरी गाना बजाने की मांग करने लगा, लेकिन मैनेजर ने भी गाना बजाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी पिस्टल निकालकर पहले लहराने लगा और फिर जाने के दौरान एक फायरिंग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

