चेन्नई. सस्त्र (एसएएसटीआरए) डीम्ड यूनिवर्सिटी का 39वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि डालमिया भारत लिमिटेड के एमडी और सीइओ पुनीत डालमिया ने कहा कि स्नातकों को बड़ा सोचने, जोखिम उठाने और अपने करियर विकास पथ में विनम्र बने रहने की जरूरत है. इस दौरान 4200 से अधिक छात्रों को इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, कानून, शिक्षा और कला में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गयीं. संस्थापक-कुलपति के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरेट थीसिस पुरस्कार क्रमशः डॉ जयंत शर्मा, डॉ एस हर्षवर्धन और डॉ अमृत भार्गव को प्रदान किये गये. कुलाधिपति प्रो आर सेथुरमन ने अध्यक्षता की. कुलपति डॉ एस वैद्यसुब्रमण्यम ने स्वागत भाषण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

