रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कॉलेजों में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनायी गयी. रांची एग्रीकल्चर कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह गीत आज भी पीढ़ियों को समर्पण, ईमानदारी और राष्ट्रप्रेम के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. सामूहिक गायन किया गया. इस अवसर पर डॉ डीके शाही, डॉ पीके सिंह, डॉ बीके अग्रवाल आदि उपस्थित थे. जबकि वेटनरी कॉलेज में डीन डॉ एमके गुप्त, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में एसोसिएट डीन प्रो डीके रूसिया और फॉरेस्ट्री कॉलेज में डॉ अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

