खलारी. प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी में शनिवार को संपर्क फाउंडेशन की ओर से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में टीवी डिवाइस के माध्यम से शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाना था. रांची जिले के अंतर्गत संपर्क फाउंडेशन द्वारा चयनित 526 विद्यालयों में एलइडी टीवी एवं संपर्क टीवी डिवाइस उपलब्ध कराये गये हैं. इसी कड़ी में खलारी प्रखंड के चयनित 15 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को यह सिखाया गया कि टीवी डिवाइस का प्रयोग कर कक्षा में बच्चों को कैसे रोचक ढंग से पढ़ाया जा सकता है. साथ ही यह भी बताया गया कि कक्षा 6, 7 और 8 के लिए हर महीने कम से कम पांच लेशन प्लान पूरा करना अनिवार्य होगा. प्रशिक्षण का संचालन संपर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक अर्नव पराग और शांतनु झा ने किया. प्रशिक्षण में संतोष प्रसाद, दीपक कुमार, महेंद्र यादव, अमरलाल सतनामी, गजाधर यादव, रंथु साहू, ब्रजलाल प्रसाद, संगीता देवी, उतरा कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, पुष्पा कुमारी, शिवेंद्र नायक, गणेश बैठा, रामेश्वर कुजूर, मधुसूदन, कालेश्वर महतो, सुखदेव उरांव, कबीर मिंज, कुलदीप एक्का समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

