खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा 19 सितंबर को घोषित धरना को लेकर मंगलवार को एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय डकरा में हुई वार्ता विफल रही. एनके महाप्रबंधक कार्यालय में बुलायी गयी बैठक के दौरान प्रबंधन और मोर्चा के बीच सहमति नहीं बनी और वार्ता विफल रही. मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि एनके एरिया में रैयत विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और प्रबंधन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. उन्होंने बताया कि मोर्चा अब आंदोलन की तैयारी में जुट गया है और महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना दिया जायेगा. उन्होंने एनके एरिया के सभी रैयत विस्थापितों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की. इससे पहले मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न परियोजनाओं में भी धरना दिया जा चुका है. इस मौके पर रंथु उरांव, जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, जालिम सिंह, विनय खलखो, अमृत भोगता, प्रभाकर गंझू, दामोदर गंझू, शिवनारायण लोहार, सुनील यादव, श्यामजी महतो, राजेन्द्र उरांव, सुशील उरांव, उदय सिंह, दशरथ तूरी, निलेश गंझू, दिलेश्वर महतो, छोटू मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

