Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को रांची सदर अस्पताल में आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव रखती है. महिलाओं की भूमिका समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है. राज्य सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को अपनी प्राथमिकता मानती है. महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जागरूकता को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
परिवार और समाज की आधारशिला हैं महिलाएं-सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब महिलाएं स्वस्थ और सुरक्षित होंगी तो परिवार मजबूत होगा और आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और सशक्त बनेगी. हमारी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है क्योंकि महिला ही परिवार और समाज की आधारशिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में अग्रसर हैं. महिलाएं आज आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से निरंतर आगे बढ़ रही हैं. रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाएं अपनी सक्रिय भागीदारी से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं. पंचायतों से लेकर उच्च पदों तक उनकी उपस्थिति समाज को नई दिशा दे रही है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मातृत्व लाभ योजनाएं, पोषण अभियान और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
बेटियां हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहीं-हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राज्य की बेटियां शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. वे केवल राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं. चाहे खेल का मैदान हो, शैक्षणिक उपलब्धि हो या चिकित्सा एवं अनुसंधान का क्षेत्र, झारखंड की बेटियां अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. यह हम सबके लिए गर्व का विषय है.
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण) सुनील कुमार बर्णवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण, स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.

