19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी आंदोलन से आत्मनिर्भर बनेगा भारत : बाबूलाल मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत स्वदेशी आंदोलन से ही आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्धि में बदलेगा.

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत स्वदेशी आंदोलन से ही आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्धि में बदलेगा. स्वदेशी भाव भारत की आत्मा है. इस भाव का लोप होने से ही हमें वर्षों की गुलामी झेलनी पड़ी. स्वतंत्रता आंदोलन में स्वदेशी भाव को मजबूत किया गया. चाहे नमक आंदोलन हो या सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन हो या दांडी मार्च, सभी ने स्वदेशी भाव को ही जागृत किया था. चरखा और खादी स्वदेशी अभियान के ही अस्त्र-शस्त्र थे. श्री मरांडी सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत आर्थिक रूप से संपन्न था, लेकिन उपनिवेशवाद का दुष्परिणाम हुआ कि भारत की जीडीपी 15 प्रतिशत तक पहुंच गयी. आजाद भारत में भी कांग्रेस की सरकारों ने आत्मनिर्भर भारत की पहल नहीं की. आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है. आज भारत में बिकने वाले 99.2 प्रतिशत मोबाइल मेड इन इंडिया हैं. भारत से खिलौनों का निर्यात 239 प्रतिशत बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा को भी अवसर में बदल दिया. दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, जबकि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. केवल सितंबर माह में जीएसटी संग्रह एक लाख 81 हजार करोड़ रुपये हुआ है. भारत में आज एक लाख 92 हजार स्टार्टअप हैं. रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात 34 प्रतिशत बढ़ा है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह कार्यशाला में ऑनलाइन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 10 से 15 अक्तूबर के बीच होने वाले विधानसभा सम्मेलन स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगा. भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित कर स्वदेशी अभियान को जन-जन तक ले जायेगी. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन परितोष सोरेन ने किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम समेत प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel