Swachhata Hi Seva 2025 Pledge: रांची-राजधानी रांची में आज बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का आगाज किया गया. रांची नगर निगम द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक सुशांत गौरव ने किया. इस मौके पर शहरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी और साफ-सफाई को जनांदोलन बनाने का संकल्प लिया गया.
स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की अपील
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि रांची को कूड़ा मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है. स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए. यह पखवाड़ा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इस दौरान हर दिन स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: महिला नेतृत्व से कांग्रेस होगी मजबूत, संगठन सृजन अभियान में प्रभारी के राजू ने कार्यकर्ताओं में भरी नयी ऊर्जा
प्रशासक ने की नागरिकों से विशेष अपील
रांची नगर निगम के प्रशासक ने कहा कि घर, कार्यालय और प्रतिष्ठानों में गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण अनिवार्य रूप से करें. कचरे को सड़कों पर न फेंकें, बल्कि निगम के निर्धारित वाहनों में ही डालें. यह प्रयास न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगा बल्कि सभी को स्वस्थ वातावरण भी देगा. उन्होंने कहा कि पखवाड़े के बाद भी निगम का उद्देश्य इस अभियान को जारी रखना होगा ताकि रांची, देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो सके.
मौके पर ये थे उपस्थित
इस अवसर पर उपप्रशासक रविंद्र कुमार, उपप्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी और नगर निगम की स्वच्छता टीम मौजूद थी.

