रांची. सदर अस्पताल के दंत विभाग में अब सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं मिलेंगी. यहां एमडीएस डॉक्टरों की टीम रहेगी, जो दांत की जटिल बीमारी का इलाज करेंगे. वहीं, विभाग में डेंटल लैब भी स्थापित किया जा रहा है, जहां स्थायी दांत लगाने और हटाने की सुविधा मिलेगी. लैब स्थापित होने से गरीब मरीजों को फायदा होगा, क्योंकि निजी क्लिनिक में इसका खर्च ज्यादा है. वहीं, दांत और जबड़ा के कैंसर से पीड़ित मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी, क्योंकि डेंटल लैब में पोस्ट सर्जिकल मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थेसिस और ऑब्चुरेटर की सुविधा होगी. सुपर स्पेशियलिटी शुरू करने के लिए प्रोस्थोडॉन्टिस्ट डॉ रवि राज डेंटल लैब में सेवा देंगे. यहां बता दें कि सदर अस्पताल में हेड और नेक कैंसर सर्जरी की सुविधा पहले से ही शुरू हो चुकी है. अस्पताल में डेंटल इंप्लांट क्लिनिक शुरू करने की तैयारी भी चल रही है. वर्तमान में राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में यह सुविधा नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है