रांची. प्रभात खबर और सनराइज मसाले द्वारा आयोजित सनराइज सुपरहिट शाम आप सब के नाम इवेंट का आयोजन शनिवार को जतरा मैदान, पतराटोली, कांके में किया जायेगा. शाम तीन बजे से शुरू इस कार्यक्रम में परिवार के हर सदस्य के लिए मनोरंजन और मस्ती का पूरा इंतजाम रहेगा. यह इवेंट सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें पूरे परिवार को एक साथ कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं. कार्यक्रम में कई तरह के खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार भी दिया जायेगा. इसी कड़ी में रविवार को सनराइज सुपरहिट शाम का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शंकर चौक ओरमांझी में होगा. मुख्य आकर्षण : सनराइज स्पेशल गेम्स, सनराइज मसाला मिक्स, सनराइज मेमोरी गेम, सनराइज के साथ हो जाओ दमदार, सवाले सनराइज (क्विज), सनराइज मसाला मैचिंग, मसाला पहेली, सनराइज निशाना लगाओ, सनराइज क्वाइन बैलेंसिंग, म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़ो गेम, सनराइज अपनी पसंद, मसाला जोड़ी गेम, सनराइज संगीत का धुन, सनराइज फैमिली अवार्ड. बच्चों के लिए खास : बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता (जिसका विषय सनराइज लोगो), पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो और डांस जैसे मजेदार खेलों का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक सनराइज मसाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

